नैनीताल, जून 10 -- नैनीताल, संवाददाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने बोट हाउस क्लब में दोपहर का भोजन किया। इसके बाद उन्होंने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से भेंट की। साथ ही ऐतिहासिक गोल्फ मैदान में गोल्फ भी खेला। अपने प्रिय क्रिकेटर की झलक पाने को लोगों की भीड़ उमड़ी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। मंगलवार को वह नैनीताल पहुंचे। उन्होंने नैनीताल की खूबसूरत वादियों की सराहना की और इसे प्राकृतिक धरोहर बताया। उन्होंने माल रोड पर चहलकदमी की, पर्यटकों से मिले और नैनी झील के आसपास के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी किया। राजभवन गोल्फ कोर्स में कपिल देव ने गोल्फ के कई शॉट्स खेले। कहा ...