नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। माल रोड के स्थायी ट्रीटमेंट का कार्य शुरू हो गया है। बीते 14 सितंबर को भूधंसाव के कारण झील से लगी इस सड़क में दरार उभर आई थी। जिसके बाद यहां यातायात संचालन पर रोक लगाई गई थी। लोअर मालरोड में दरार आने के बाद लोनिवि की ओर से यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। यातायात को अपर मालरोड से डाइर्वट कर दिया गया। लोनिवि के मुताबिक स्थायी ट्रीटमेंट का काम करीब चार करोड़ रुपये से किया जाएगा। शुक्रवार को लोअर मालरोड के स्थायी ट्रीटमेंट का सामान नैनीताल पहुंच गया है। इसके बाद झील किनारे की लेयर को हटाकर रेलिंग हटाने का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद ड्रीलिंग शुरू होगी। लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के ईई रत्नेश सक्सेना ने बताया कि काम पूरा होने तक यातायात अपर माल रोड पर डायवर्ट रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...