हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता बागजाला स्थित प्रसार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक की गई। जिसमें नैनीताल जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 70.20 करोड़ की जिला योजना को मंजूरी दी गई। बजट मंजूरी के दौरान स्वरोजगार परख व जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई। प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बजट को मंजूरी देने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय से जिला योजना के कार्यों को पूरा करें। प्रशासन की ओर से लगातार विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बजट नहीं खर्च करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी वंदना ने विभागवार बजट प्रस्तुत किया। बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजट समान रखा गया है। इसमें किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई ...