नैनीताल, फरवरी 24 -- नैनीताल। श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों के पुनरीक्षण को न्यूनतम मजदूरी सलाहकार उप समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस उप समिति में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में कार्यरत मदन सिंह गैड़ा को सदस्य बनाया गया है। श्रम सचिव पंकज पांडे की ओर से जारी आदेश के बाद न्यूनतम मजदूरी की दरों के संबंध में अपनी संस्तुति राज्य सरकार को प्रस्तुत करने को न्यूनतम मजदूरी सलाहकार उप-समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस उप समिति का अध्यक्ष श्रम आयुक्त को बनाया है। जबकि अपर श्रमायुक्त को सदस्य, सिडकुल ऊधमसिंह नगर के दीपक कुमार गोयल, कोटद्वार के विवेक चौहान, रुड़की के मनोज पुंडीर, चमोली के सुलेखा डबराल प्रतिनिधि बनाया है। अल्मोड़ा की रेनू खोलिया, नैनीताल के मदन सिंह गैड़ा, नरेंद्र नगर के सुनील भंडारी, बागेश्वर के विशन दत्त भट्ट को श्रमिक प...