नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल l मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के अंतर्गत नैनादेवी मंदिर का सौंदर्यकरण कार्य शुरू हो गया है l लोनिवि ने मन्दिर परिसर के पिछले हिस्से से काम की शुरुआत की है l लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि नैनादेवी मंदिर का मंदिर माला मिशन के अंतर्गत सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा l किसके लिए पुरानी भोटिया मार्केट को शिफ्ट किया गया है l नंदा महोत्सव के चलते मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के कार्य को रोक गया था, नंदा महोत्सव और दुर्गा महोत्सव दोनों अब हो चुके है l ऐसे में मंदिर परिसर सौंदर्यकरण कार्य शुरू कर दिया गया है l मंदिर परिसर की पुरानी टाइल्स को हटाकर रेडीशियन मार्बल लगाई जाएगी और मन्दिर परिसर में लाइटिंग की जाएगी l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...