नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर को विशेष पिक्चर को पोस्टकार्ड में जगह मिलेगी। डाक विभाग की ओर से 11 और 12 अक्तूबर को नैनीताल में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय डाक प्रदर्शनी में ये पोस्टकार्ड जारी किया जाएगा। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की एक टीम केंद्र सरकार से अनुमति लेकर हाल ही में मंदिर पहुंची थी। टीम ने मंदिर का निरीक्षण कर इसकी तस्वीर पोस्टकार्ड में शामिल करने की सहमति मांगी। अब डाक विभाग 11 अक्तूबर को इसको प्रदर्शनी में औपचारिक रूप से जारी करेगा। मां की मूर्तियां एक पत्थर में बनी हुई है जिसके चलते मां के मंदिर का नाम पाषाण देवी है। ठंडी सड़क स्थित मंदिर में मां 9 स्वरूपों में एक साथ मौजूद है। तीज त्योहार पर स्थानीय लोग मां पाषाण दे...