नैनीताल, दिसम्बर 1 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए शहर के सभी प्रमुख पार्किंग स्थलों को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। पुलिस आयुक्त रिद्धिम अग्रवाल की पहल पर आईआईटी रुड़की पार्किंग स्थलों में सेंसर स्थापित कर रहा है। अगले एक सप्ताह के भीतर यह कार्य पूरा कर ट्रायल शुरू किया जाएगा, ताकि क्रिसमस और 31 दिसंबर से पहले नई प्रणाली का परीक्षण हो सके। सेंसर की मदद से पार्किंग स्थलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके आधार पर शहर में प्रवेश कर रहे पर्यटक वाहनों को रोकने और डायवर्ट करने की सुविधा मिलेगी, जिससे ट्रैफिक नियंत्रित किया जा सकेगा। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि सेंसर भीतर और बाहर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या रिकॉर्ड करेंगे। पार्किंग क्षमता और वाहनों की संख्या के अंतर से तु...