हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद नैनीताल जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जिले के पर्यटक स्थल नैनीताल, भीमताल, रामनगर समेत अन्य इलाकों में अतिरिक्त पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के अलावा जिले की बड़ी इमारतों पर हथियार से लैस जवानों को तैनात किया गया है। अतिरिक्त फोर्स के रूप में प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी(पीएसी), उत्तराखंड विशेष फोर्स और सिविल पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। पहलगाम में आतंकियों ने 15 दिन पहले निर्दोष 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से पूरा देश पाक समर्थित आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा था। मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में भारतीय सेना व सशस्त्र बलों ने एयर स्ट्...