नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल माउंटेनियरिंग क्लब (एनटीएमसी) की ओर से तीन जून को शहर में नेचर वॉक आयोजित की जाएगी। इसमें 19 स्कूलों के 150 बच्चों को ट्रैकिंग पर ले जाया जाएगा। इस दौरान एडवेंचर गतिविधियां भी कराई जाएंगी। बुधवार को सीआरएसटी स्कूल के सभागार में प्रेस वार्ता कर एनटीएमसी की ओर से यह जानकारी दी गई। एनटीएमसी पदाधिकारियों ने बताया कि नेचर वॉक में देहरादून के डॉ. जेएस रावत बच्चों को गाइड करेंगे। डीएसबी परिसर के प्रो. ललित तिवारी और नवीन पांडे समेत वन विभाग के अफसर भी वॉक में शामिल होंगे। पर्वतारोही एसके खडूसकर ने बताया कि उन्होंने नैनीताल से ही 1993 में पर्वतारोहण शुरू किया है। यहां रॉक क्लाइंबिंग के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध है। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन अक्षित कुमार ने बताया कि एडवेंचर गतिविधियों को प्रचा...