नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल। गायक नरेंद्र कुमार के बाबा नीब करौरी महाराज को समर्पित भजन 'चरणवंदनम का विमोचन रविवार को को हुआ। वे हर साल 15 जून को बाबा पर भजन प्रस्तुत करते हैं। इस बार उन्होंने 'चरणवंदनम नाम से विशेष भजन तैयार किया है। नए भजन 'चरणवंदनम को संगीतकार शब्बीर अहमद ने संगीतबद्ध किया है। गीत की रिकॉर्डिंग और संपादन नवल सक्सेना की ओर से की गई है, जबकि वीडियो में अभिनय ज्योति सक्सेना ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...