काशीपुर, अगस्त 8 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम नैनीताल जिले के ब्लॉक धारी के पुट गांव चूढ़ीमढ़ निवासी 27 वर्षीय भरत सिंह पुत्र जीवन सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत सिंह ग्राम रेंहटा स्थित एक कंपनी में जॉब करता था। वह बाजपुर के वार्ड 1 मझराप्रभु में एक किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को देर शाम तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो भरत सिंह पंखे पर लटका था। वहीं पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा और अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम ...