शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने नैनीताल ट्रिप पर जमकर मस्ती की। नैनी झील और पहाड़ देखकर बच्चे रोमांचित हुए। शैक्षिक भ्रमण के तहत स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र प्रबंधक फादर लाइजू एंटोनी के निर्देशन में शिक्षकों के साथ बीते दिन भीमताल और नैनीताल के लिए रवाना हुए। सबसे पहले बच्चों ने भीमताल में भ्रमण कर झील एवं पहाड़ों का आनंद लिया। इसकी अगली सुबह सभी छात्र टी गार्डन पहुंचे और उन्होंने चाय कैसे बनती है और उसकी खेती कैसे होती है इसको देखा। नैनीताल पहुंचकर नैनी झील में बोटिंग, इको केव गार्डन मे घूमना, स्नो व्यू प्वाइंट के नजारे देखने आदि जगह पर घूमने के साथ मॉल रोड पर स्थित बाजार से खरीदारी की। इस दौरान प्रकाश सिंह, रीमा, सुनीता, दक्ष प्रताप सिंह, आयान, वासुद राज, सृष्टि सिंह, इकरा, मान्यता ...