नैनीताल, जुलाई 2 -- नैनीताल, संवाददाता। फ्लैट्स मैदान नैनीताल में बॉक्सिंग और वॉलीबॉल के दो नए कोच नियुक्ति कर दिए गए हैं। इससे पूर्व नैनीताल में केवल क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल और बैडमिंटन के ही कोच तैनात किए जाते रहे हैं। बतौर बॉक्सिंग कोच मनोज कुमार और वॉलीबॉल कोच कमल सिंह ने तैनाती ले ली है। कुछ समय पूर्व तक नैनीताल के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान का जिम्मा डीएसए के पास था। डीएसए की ओर से ही मैदान में कोच की तैनाती और क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल का आयोजन किया जाता था। हाल ही में ये मैदान खेल विभाग को दे दिया गया है। जिसे लेकर पालिका और खेल विभाग के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। इधर, अब खेल विभाग ने यहां बॉक्सिंग और वॉलीबॉल खेल के कोच भी नियुक्त कर दिए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि विभाग की ओर से दो नए कोच की नियुक्ति ...