चम्पावत, अक्टूबर 5 -- चम्पावत। नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के 16 किसानों ने चम्पावत जिले का दो दिवसीय भ्रमण कर जौल ग्राम पंचायत में मौनपालन के टिप्स हासिल किए। जौल के प्रगतिशील काश्तकार और हनी मैन के नाम से विख्यात हरीश जोशी ने नैनीताल के किसानों को परम्परागत और आधुनिक तरीके से मौनपालन करने की बारीकियां सिखाई। इफ्को की सह संस्था इंडियन फारेस्ट्री डेवलपमेंट कोआपरेटिव लिमिटेड भीमताल की ओर से आयोजित दो दिनी भ्रमण-प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओखलकांडा विकासखंड से आए किसानों को मौनपालन के संबंध में तमाम तरह की जानकारियां दी गई। इस दौरान किसानों को प्रगतिशील काश्तकार हरीश जोशी की ओर से किए जा रहे मौनपालन क्षेत्र का फील्ड भ्रमण कराया गया। इस मौके पर सोशल एक्सपर्ट योगेश मेहरा, महेंद्र कुमार, कीर्ति बल्लभ, ग्राम प्रधान जीवन कांडपाल, राजेंद्र कांड...