हल्द्वानी, मई 12 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून के आमवाला स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में 1 से 11 मई तक आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में नैनीताल के खिलाड़ियों ने 44 पदक अपने नाम किए। इनमें 14 स्वर्ण, 16 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं। उत्तराखंड स्टेट कराटे फेडरेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 और सीनियर वर्गों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।कराटे एसोसिएशन ऑफ नैनीताल के टेक्निकल डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 15 जून को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...