नैनीताल, अगस्त 28 -- नैनीताल के मल्लीताल में मोहनको चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक 'ओल्ड लंदन हाउस' में बुधवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे भवन को घेर लिया। आग बुझने के बाद इमारत में से एक शव मिला है। मंजर इतना खौफनाक था कि आग की लपटें देख कई लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागते दिखे। वहीं, कई लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए धधक रहे भवन में जाकर वहां फंसे लोगों को बचाने का पूरा प्रयास किया। मोहनको चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालकों ने सामने पुराने भवन से आग की लपटें व धुआं उठते देखा। भवन के भीतर लोगों के होने की आशंका को देखते हुए रेस्टारेंट संचालक आसिफ अली, पवन जाटव ने अन्य युवकों के साथ भवन में घुसने का प्रयास किया। मगर धुएं व आग की लपटें उठने से वह कामयाब नहीं हो सके। हालांकि, कई लोग भवन के अंदर पहुंचे और कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल ल...