नैनीताल, दिसम्बर 7 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल के युवा धावक एकेश तिवारी ने राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित 'द बॉर्डर' 100 मील (161 किमी) अल्ट्रामैराथन को 23 घंटे 29 मिनट में पूरा किया है। उन्होंने इस कठिन दौड़ को दूसरी बार सफलतापूर्वक पूरा किया है। 'द बॉर्डर' अल्ट्रामैराथन हर साल द हेल रेस संगठन द्वारा 1971 के ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की जाती है। इस बार 6 दिसंबर 2025 को आयोजित इस दौड़ में देशभर से 1200 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। 50 किमी, 100 किमी और 100 मील तीन श्रेणी में दौड़ हुई। 100 मील की दौड़ भारत की सबसे लंबी पॉइंट-टू-पॉइंट रेसों में से एक मानी जाती है। हाल ही में नवंबर महीने में ही एकेश ने आदि कैलाश परिक्रमा 60 किमी रन को भी सफलतापूर्वक पूरा किया था। उत्तराख...