नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा रेखा आर्या का विद्यालयी नेशनल स्कूल हॉकी अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 2 से 10 जनवरी तक ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी, जिसमें रेखा आर्या उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। रेखा आर्या की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शबनम, प्रबंधक विनय साह, खेल शिक्षिका पुष्पा दर्मवाल, रश्मि पुरोहित, पूनम समेत हॉकी कोच सुनील कुमार, भगवत मेर और कमल बिष्ट ने छात्रा को बधाई दी है। विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि रेखा आर्या राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...