नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार को श्रीराम सेवक सभा में आयोजित रामलीला महोत्सव में कोरस के साथ रामलीला मंचन शुरू किया गया। जिसके बाद सीता हरण, पंचवटी, राम मिलाप, जटायु मरण, शबरी मिलन, सुग्रीव मैत्री का मंचन किया गया। बाली वध के साथ मंचन संपन्न हुआ। तल्लीताल, सूखाताल और शेर का डांडा में भी रामलीला मंचन किया गया। इस दौरान सभी जगह बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ रही। नैनीताल में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, संरक्षक गिरीश जोशी, महासचिव जगदीश बवाड़ी, अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, मुकुल जोशी, हीरा रावत, प्रो. ललित तिवारी, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र लाल साह, घनश्याम लाल साह, अतुल साह, मोहित लाल साह, ललित, भीम सिंह कार्की, कैलाश जोशी, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...