नैनीताल, नवम्बर 14 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एयरटेल के दो इंडस टावर चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजर ललित मोहन ने बताया कि मालरोड स्थित चर्च के पास लगे इंडस टावर और जू रोड पर स्थापित टावर से रात में सेक्टर डाउन का अलार्म तकनीशियन के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। तकनीशियन मौके पर पहुंचे तो दोनों स्थानों से टावर गायब मिले। जांच में सामने आया कि सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति टावर को निकालते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे चोरी की पुष्टि हुई। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...