हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्तरीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को अंडर 19 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में 45 किग्रा से कम भार वर्ग में नैनीताल की महिमा मनराल ने पिथौरागढ़ की कोमल नगरकोटी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 45-48 किलो भार वर्ग में नैनीताल की तनुजा बिष्ट और पिथौरागढ़ की जया, 51-54 किलो भार वर्ग में बागेश्वर की हिमानी और पिथरौगाढ़ की कृष्णा, 54-57 किलो भार वर्ग में बागेश्वर की करिश्मा बिष्ट और अनुष्का आर्य ने जीत का पंच जड़ा। अडर-19 बालक वर्ग में 46 किलो से कम भार वर्ग में देहरादून की आयुष क्षेत्री और पौड़ी के मयंक पंत, 46-49 किलो भार वर्ग में पौड़ी के दीपक और चंपावत के उत्सव सिंह, 49-52 किलो भार वर्ग में पौड़ी के वंश खत्री और स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के अमित सिंह, 64-69 किलो भार व...