नैनीताल, जुलाई 14 -- नैनीताल, संवाददाता। वन प्रभाग नैनीताल की ओर से 'अवर लेक्स अवर हेरिटेज थीम के तहत पौधरोपण अभियान आज मंगलवार से 31 जुलाई तक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। यह अभियान मानसून काल में जिले के विभिन्न जलागम क्षेत्रों और झीलों के आसपास संचालित किया जाएगा। डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि नैनीताल जिले की नैनीझील, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, हरीशताल, खुर्पाताल, सरिताताल, कमलताल एवं गरूड़ताल जैसी झीलें न केवल पर्यटन की दृष्टि से बल्कि पारिस्थितिक तंत्र और वन्य जीवों के संरक्षण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये क्षेत्र प्रवासी पक्षियों के वास स्थल भी हैं। इनके संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए झीलों के आसपास और उनके जलागम क्षेत्रों में विशेष पौधरोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक झील क्षेत्र में 300...