नैनीताल, नवम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। रुद्रपुर से नैनीताल घूमने आया 12वीं का छात्र मंगलवार रात नैनीताल के चाइना पीक में अचानक लापता हो गया। दोस्तों के साथ घूम रहा छात्र कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनने में इतना मस्त हो गया, कि भटक गया। रातभर सर्च अभियान चलाने पर भी सफलता नहीं मिली। इधर, बुधवार को पुलिस, पीएसी, अग्निशमन, एसडीआरएफ, वन विभाग के करीब 100 जवानों ने सर्च अभियान चलाकर छात्र को करीब 17 घंटे बाद घायल हालत में बरामद कर लिया। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी सर्जरी की जाएगी। जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी रुद्रपुर निवासी जयस कार्की अपने पांच दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने आया था। ट्रेकिंग के दौरान वह अपने साथी सागर बिष्ट के साथ चाइना पीक की ओर गया, जबकि अन्य चार साथी कैमल्स बै...