श्रीनगर, मई 3 -- नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के विरोध में श्रीनगर के गोला पार्क में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की अपील की। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पुतला दहन करते हुए विशेष समुदाय के लोगों की घटना में संलिप्ता पर भी आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत अमानवीय और समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के 72 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की घिनौनी हरकत समाज के लिए कलंक है। जोशी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से पहाड़ की शांत संस्कृति को ठेस पहुंच रही है और यह हमारे सामाजिक ता...