हरिद्वार, अगस्त 16 -- जिला महानगर कांग्रेस कमेटी और एससी प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तथा कांग्रेस विधायकों के साथ बदसलूकी पर आक्रोश जताया। उन्होंने सरकार पर पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और एससी प्रकोष्ठ के जिला ग्रामीण के अध्यक्ष तीर्थ पाल रवि ने कहा कि नैनीताल पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण निंदनीय है। इसका जवाब राज्य की जनता 2027 में देगी। मुरली मनोहर और वरुण बालियान ने कहा कि नैनीताल की घटना ने पूरे राज्य को कलंकित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...