रामनगर, मई 5 -- रामनगर। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने व घटना को सांप्रदायिक रूप देने अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि आज यानी मंगलवार को विभिन्न संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजा जाएगा। यह जानकारी सोमवार को पैठपड़ाव स्थित समाजवादी लोकमंच के कार्यालय में हुई बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती व राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने दी। इस मौके पर मुनीष कुमार, रोहित रुहेला, ललित उप्रेती, सरस्वती जोशी, कौशल्या, तुलसी छिम्वाल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...