देहरादून, मई 1 -- उत्तराखंड बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने नैनीताल में मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियत की घटना का संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने बताया कि आयोग ने पीड़ित परिवार से तत्काल संपर्क स्थापित कर उनकी स्थिति की जानकारी ली है और आयोग की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति को पीड़िता को हर संभव चिकित्सकीय, मानसिक एवं विधिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। डॉ.गीता खन्ना ने बताया कि आयोग स्वयं इस प्रकरण की निगरानी करेगा, ताकि न्याय की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो और पीड़िता के अधिकारों की पूरी रक्षा हो सके। डॉ. गीता ...