हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। नैनीताल कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष इन्दर पाल आर्य ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुऐ नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। जिला अध्यक्ष ने गिरीश चन्द्र को कालाढूंगी ब्लॉक अध्यक्ष और नवीन चन्द्र को नैनीताल ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया। उपाध्यक्ष पूरन चन्द्र, सुरेन्द्र लाल, न्याय पंचायत प्रभारी नन्दलाल, महामंत्री गिरी चन्द्र बनाये गये। आर्य ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए अनुसूचित जाति समुदाय के उत्थान और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...