हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक/बालिका) के फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले गए। बालिका वर्ग में नैनीताल और बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने चैंपियनशिप अपने नाम की। बुधवार को पहले खेले गए बालिका वर्ग के फाइनल में नैनीताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिथौरागढ़ को 4-0 से हराकर खिताब जीता। नैनीताल की मीनाक्षी को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। तृतीय स्थान ऊधमसिंह नगर ने हासिल किया। बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने पिथौरागढ़ को 3-1 से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। देहरादून के आर्यन बिष्ट को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के ...