पीलीभीत, जनवरी 30 -- पूरनपुर। बुधवार को एसएम सहगल फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से परिवर्तन परियोजना के तहत उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नैनीताल और चंपावत से आए किसानों ने अपना अनुभव और प्रतिक्रिया यहां के किसानों के साथ साझा की। परिवर्तन परियोजना के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाल ने के साथ किसानों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 15 गांव के सौ से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। इनमें नरायनपुर बुजुर्ग, रामनगर, नगरिया खुर्द कलां के प्रधान व इ्रद विष्ट (कार्यक्रम प्रमुख चंपावत) भी शामिल हुए। इस दौरान नैनीताल और चंपावत से आए किसानों ने अपना अनुभव व प्रतिक्रिया साझा की। यहां के किसानों को आने वाली योजनओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि आगामी योजनाओं के तहत पशुपालन, सिंचाई प्रबंधन, एग्री टूल बैंक, स्...