हल्द्वानी, जून 19 -- हल्द्वानी। नैनीताल आने वाली हर गाड़ी का हिसाब-किताब अब पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होगा। पुलिस शीघ्र नैनीताल आने-जाने वाले सात रास्तों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉर्डिंग (एएनपीआर) कैमरे लगाने जा रही है। जिससे पर्यटन नगरी में वाहनों के दबाव का स्थिति का पता लगेगा और व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह कदम पुलिस विभाग द्वारा अपराध नियंत्रण, पर्यटकों की संख्या का अनुमान और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। एएनपीआर कैमरे कालाढूंगी, काठगोदाम, बारहपत्थर, हनुमानगढ़ी, कैंची धाम रोड, भीमताल और खैरना जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर लगाए जाएंगे। ये कैमरे एआई आधारित होंगे, जो वाहनों की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे। इससे वाहन की पहचान, मालिक की जानकारी और गतिशीलता का डेटा कंट्रोल रूम तक पहुंच सक...