नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल। बीते 27 अगस्त को मल्लीताल मोहन को चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस में लगी आग में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। सर्दी के मौसम में संभावित आग की घटनाओं को देखते हुए विभाग ने शहर के पुराने और बहुमंजिला भवनों का सर्वे शुरू कर दिया है। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुराने भवनों में आग बुझाने में आने वाली दिक्कतों और अग्नि सुरक्षा इंतजामों की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली के मीटर पर क्षमता से ज्यादा लोड न डालें, क्योंकि ज्यादातर घटनाएं शॉर्ट सर्किट से होती हैं। उधर, हालिया निरीक्षण में शहर के 83 फायर हाइड्रेंट में से 33 खराब पाए गए थे। जल संस्थान व दमकल विभाग ने इन्हें दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। दीर्घकालिक योजना के तहत हाइड्रेंट के ल...