नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में जल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जल संस्थान की ओर से बोरिंगवॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। यह परियोजना दो करोड़ दस लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि बोरिंगवॉल का कार्य तल्लीताल स्थित जीजीआईसी परिसर में किया जा रहा है। इससे पहले भूगर्भीय सर्वेक्षण और बोरिंग की टेस्टिंग कराई गई। इस दौरान पानी मिलने की पुष्टि होने के बाद ही निर्माण शुरू किया गया। इस बोरिंगवॉल से प्राप्त पानी को राजभवन और नारायण नगर स्थित टैंकों तक पहुंचाया जाएगा। जहां से मल्लीताल, तल्लीताल और नारायण नगर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था नियमित हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...