नैनीताल, सितम्बर 16 -- नैनीताल, संवाददाता। मानसूनी बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में एक सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई, जिससे एक दर्जन भवन खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं, बजून के दुदीला तोक में मलबा आने से दो मंजिला मकान और उसमें रह रहे मवेशी दब गए। भवाली में कई वार्डों में जलभराव हो गया। बारिश के पानी के साथ बहकर आया मलबा दीवार तोड़कर घर में घुस गया। सात नंबर अलमा कॉटेज क्षेत्र में बीती रात हुई मूसलाधार वर्षा के बाद सड़क सुरक्षा दीवार दरक गई। पहाड़ी पर हुए धंसाव के चलते करीब एक दर्जन भवन खतरे की जद में आ गए। सूचना पर सभासद जितेंद्र पांडे ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भू-स्खलन के कारण सड़क के ऊपर पांच और नीचे सात परिवारों के भवन खतरे की जद में हैं। इधर, अधौड़ा में लगातार ...