नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल। दिल्ली में कार में हुए धमाके और फरीदाबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल शहर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों में सुरक्षा का संदेश देने और सजग रखने के लिए बुधवार को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर में फ्लैग मार्च किया। एसपी नैनीताल जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में कोतवाली, तल्लीताल थाना, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तल्लीताल डाठ से सूखाताल तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके बाद पुलिस कर्मियों को दो टीमों ने मालरोड, तल्लीताल रोडवेज स्टेशन, डीएसए पार्किंग, नयना देवी मंदिर समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही बारापत्थर, हल्द्वानी मार्ग स्थित एंट्री प्वाइंट्स...