नैनीताल, जुलाई 10 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश जारी है। गुरुवार को तेज बारिश के चलते जिले की पांच सड़कें बंद रहीं। वहीं, बीते बुधवार को हुई बारिश से बेतालघाट ब्लॉक में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सरोवर नगरी में सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी रहा और दोपहर बाद हल्की धूप खिली। साथ ही पूरा दिन शहर में घना कोहरा छाया रहा। बीते 24 घंटों में शहर में 29 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते एक राज्य मार्ग व चार ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। जिसमें गर्जिया-बेतालघाट मार्ग, सिमलखेत-डोला न्याय पंचायत मार्ग, राटीघाट-बुधलाकोट मोटर मार्ग, ढोलीगांव-ढेना मोटर मार्ग, सेनिटोरियम-सिरोड़ी मोटर मार्ग शामिल रहा। लोनिवि की ओर से मार्ग खोलने को जेसीबी तलगाई गई। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को नैनीताल शहर का न्यून...