नैनीताल, दिसम्बर 21 -- नैनीताल, संवाददाता। करीब सात साल के लंबे इंतजार के बाद नैनीताल में आज से विंटर कार्निवल का आगाज होगा। शुरुआत टांकी बेंड से चायना पीक तक ट्रैकिंग के रोमांच के साथ होगी। जिसमें पर्यटकों के साथ स्थानीय भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद नैनी झील किनारे स्थित बोट हाउस क्लब में सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता शुरू होगी। दिनभर साहसिक गतिविधियों के बाद शाम को बैंड परफॉर्मेंस के जरिए संगीत की धुनों पर सैलानी झूमते नजर आएंगे l इधर, रविवार को जिला पर्यटन विकास विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया l क्रिसमस और पर्यटन सीजन की भीड़ के बीच इस बार विंटर कार्निवल शहर की रौनक को कई गुना बढ़ाने जा रहा है। साल 2018 के बाद अब कार्निवल का आयोजन होगा। 25 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम होंगे। जिला पर्यटन विका...