नैनीताल, जुलाई 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल, भवाली और भीमताल में कई उपभोक्ता फ्री का पानी पी रहे हैं। बीते एक साल में इन सभी क्षेत्रों के दर्जनों उपभोक्ताओं ने करीब 11 करोड़ रुपये का पानी पीया है, लेकिन जल संस्थान को एक पाई नहीं चुकाई। ऐसी मनमानी करने वालों पर विभाग अब सख्ती की तैयारी में है। जिले में पानी के बिलों का भुगतान न करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जल संस्थान के अनुसार, नैनीताल में 37 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने मार्च तक पानी का बिल जमा नहीं किया, जिस कारण उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि जिले भर में कुल 11 करोड़ रुपये का जल शुल्क अब भी बकाया है। इसमें नैनीताल में 9.55 करोड़, भीमताल में 1 करोड़ और भवाली में 36 लाख रुपये बकाया हैं। बताया कि बकाया की सबसे बड़ी राशि सरकार...