नैनीताल, अगस्त 19 -- नैनीताल, संवाददाता l राज्यकर विभाग ने नैनीताल और घोड़ाखाल में मंगलवार को बगैर जीएसटी पंजीकरण व टैक्स जमा न करने वाले प्रतिष्ठानों पर छामापारी की। पंजीकरण के लिए व्यापारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया l राज्यकर विभाग नैनीताल ने नैनीताल के तल्लीताल बाजार स्थित अमरजीत ट्रेडर और भवाली स्थित अधिकारी ट्रेडर के यहां छापा मारा। बताया कि लंबे समय से कैश में टैक्स जमा न करने को लेकर विभाग ने छापेमारी कर कार्यवाही की l घोड़ाखाल में बगैर जीएसटी पंजीकरण के संचालित किए जा रहे केदार धर्मस्थल और वॉकली रेस्टोरेंट एंड गेस्ट हाउस व तीन साल से जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले बैंक्वेट हॉल गोलूदेव सेवा समिति हर गोविंद में छापेमारी की कार्यवाही की गई। भवाली के अधिकारी ट्रेडर ने एक साल से रिटर्न दाखिल नहीं किया था, उसके यहां भी जांच की ...