नैनीताल, सितम्बर 17 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर मशीनों की पूजा की गई। यहां डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. प्रेमा फकर्याल, ओटी टेक्नीशियन शंकर दत्त पपनै, जानकी कनवाल, पुष्पा वर्मा, शारदा, शांति आर्या, मिनाक्षी शर्मा, जीतेश आदि मौजूद रहे। बेतालघाट ब्लॉक: गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक में बुधवार को जगह-जगह विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। गरमपानी, खैरना, बेतालघाट, मल्ला बर्धो, तल्ला बर्धो, रतौड़ा, बधेरी आदि में विशेष पूजा पाठ के साथ भंडारा भी लगाया गया। खैरना बाजार में विश्वकर्मा की मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। आज गुरुवार को मूर्ति का खैरना शिव मंदिर के पास विसर्जन किया जाएगा। भवाली: भवाली। देव श...