अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। वीपीकेएएस की ओर से हुए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें नोएडा और नैनीताल के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करने के तरीकों के बारे में जाना। आईसीएआर-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से संचालित ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (आरएडब्ल्यूई) कार्यक्रम में इस साल डीएसबी परिसर कुमाऊं विवि और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीएससी कृषि के अंतिम वर्ष के 17 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 90 दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को ग्रामीण कृषि प्रणाली, आधुनिक तकनीकों और फील्ड-आधारित शिक्षण का अनुभव दिया गया। नोडल अधिकारी आरएडब्ल्यूई डॉ. आरपी मीणा ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के उद्देश्यों, गतिविधियों और प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताय...