पौड़ी, अप्रैल 20 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आगामी यात्रा सीजन को देखते हुए जिले क्षेत्र के अंतर्गत यात्रा मार्गों पर सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बीते मार्च माह में चालानों की कम संख्या पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित उपजिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने बीते वर्षों में धुमाकोट क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वाहन चालकों के व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से नैनीडांडा में एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अफसरों को दिए। कहा कि इस कार्यशाला में क्षेत्र के बस और टैक्सी चालकों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने चीला कैनाल रोड पर पूर्व में हुई दुर्घटनाओं और नहर में डूबने की घटनाओं को गंभीर...