पौड़ी, नवम्बर 5 -- नैनीडांडा पंपिंग योजना से बीते चार दिनों से पेयजल सप्लाई अनियमित बनने से उपभोक्ताओं को पेयजल समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। नैनीडांडा क्षेत्र के लिए काली नदी से पंपिंग स्कीम बनाई गई थी और इसका संचालन जल निगम कर रहा है। योजना इन दिनों लोगों के लिए बेकार साबित हो रही है। बीते चार दिनों से नैनीडांडा बाजार सहित आसपास के गांवों पल्ली चौराह, मोरगढ़ व कांडी आदि में पानी की सप्लाई अनियमित बन रही है। कभी एक दिन छोड़कर भी पानी आ रहा है। जिससे आम उपभोक्ताओं के साथ ही यहां के स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी परेशानी हो रही है। कुछ प्रतिष्ठान स्वामी तो अपने वाहनों में प्राकृतिक स्रोतों से पानी ला कर इन दिनों काम चला रहे हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि योजना से पेयजल सप्लाई का प्रबंधन ठीक नहीं होने से भी अधिक परेशानी है। स्थानीय उपभोक्...