पौड़ी, अगस्त 25 -- कॉर्बेट पार्क से सटे नैनीडांडा ब्लॉक के गांवों में जहां गुलदार सक्रिय है, वहीं बाघ के भी दिखाई देने से लोगों में दहशत है। नैनीडांडा के हल्दुखाल क्षेत्र में स्थानीय लोगों को बाघ की गतिविधियां दिखाई दी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2023 में बाघ ने इस इलाके में 3 लोगों की जान ले ली थी। तब वन विभाग और कॉर्बेट पार्क की टीमों ने मिलकर 3 बाघों को पकड़ा था। ग्रमीणों के मुताबिक करीब दो साल बाद फिर बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत है। वहीं, दूसरी ओर इसी ब्लॉक के राजकीय प्राइमरी विद्यालय चमाड़ा के आसपास बीते कुछ दिनों से बाघ की लगातार सक्रियता बताई जा रही हैं। इससे ग्रामीणों के साथ ही बेसिक और इंटर कॉलेज चमाड़ा के छात्रों में दहशत है। सोमवार को स्कूल परिसर के नजदीक एक बछड़े को बाघ ने मार दिया। ग्रामीणों के अन...