नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। इन दिनों नैनीझील में तैरता कछुआ पर्यटकों और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। झील में कछुए को तैरते और पेड़ की खूंटी पर बैठे देखा गया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार नैनीझील में कछुआ देखा है। जीव विज्ञान विशेषज्ञ प्रो. एचसीएस बिष्ट के अनुसार, नैनीझील में कछुए के दिखाई देने की यह पहली जानकारी है। उन्होंने बताया कि झील का पर्यावरण कछुए के लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए वह यहां लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएगा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि संभवतः किसी ने इसे झील में छोड़ा होगा। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी आनंद राम टम्टा ने बताया कि विभागीय टीम झील किनारे कछुए की तलाश कर रही है। जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक स्थान पर छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...