नैनीताल, नवम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। खोखली और कमजोर हो रही नैनीझील की दीवारों की मरम्मत की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार से एग्रीकल्चर मड टेस्टिंग लैब कंपनी ने बोट हउस क्लब के समीप से मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। इस जांच के जरिए तय होगा कि कब और कैसे झील की दीवारों की मरम्मत की जाएगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ललित कश्यप ने बताया कि शुक्रवार से कंपनी ने लोअर मालरोड में मिट्टी की जांच शुरू की। झील किनारे की दीवारों का कार्य मजबूत और बेहतर करने को यह जांच की जा रही है। बताया कि बोट स्टैंड से लेकर तल्लीताल फांसी गधेरे तक सात स्थानों पर जांच कर मिट्टी लैब भेजी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद मिट्टी की भार वहन क्षमता के अनुसार झील किनारे की दीवारों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...