बक्सर, जनवरी 30 -- पेज पांच की लीड के साथ ------- तीन घायल आधा दर्जन थानों की पुलिस नैनीजोर गांव में कैंप कर रही है पुलिस के साथ घर पर देख लोनी व उसके परिजन भड़क गए ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बड़की नैनीजोर गांव में गुरुवार को बैंक लोन की रिकवरी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें नैनीजोर थाने का एक दरोगा, हवलदार व सिपाही शामिल है। ग्रामीणों ने पुलिस से राइफल भी छीन ली थी, लेकिन उसे बाद में वापस कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राधा तिवारी के लड़के भुवर तिवारी पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का लोन था। जमा नहीं होने के चलते काफी अधिक बकाया हो गया था। इसपर उसके खिलाफ बॉडी वारंट निकला था। गुरुवार को नैनीजोर थाने की पुलिस बैंक प्रबंधक के साथ उनके घर गई थी। बैंक प्रबंधक को पुलिस के साथ ...