बक्सर, जनवरी 31 -- पेज तीन के लिए ------ नामजद नैनीजोर पुलिस की कार्यशैली को लेकर पहले से आक्रोश दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है जेल ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नैनीजोर पुलिस पर हुए हमले और उसमें एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के मामले में 12 नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर नैनीजोर पुलिस की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में पहले से व्याप्त आक्रोश को इस घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेवार माना जा रहा है। वही घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे सहमे नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि बड़की नैनीजोर निवासी राधाकिशुन तिवारी ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की नैनीजोर शाखा से ...