बक्सर, अप्रैल 18 -- हिन्दुस्तान का असर ------- राहत एक सप्ताह पहले आई आंधी में सड़क के बीच में गिर गया था पेड़ वाहनों के आवागमन में हो रही परेशानी, एसडीओ ने लिया एक्शन फोटो संख्या-13, कैप्सन-ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क से पेड़ हटने के बाद शुरू हुआ आवागमन। ब्रह्मपुर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य सड़क पर पिछले एक सप्ताह से गिरे बबूल के पेड़ को संबंधित विभाग ने शुक्रवार को हटा दिया है। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 18 अप्रैल के अंक में पृष्ठ संख्या दो पर नैनीजोर पथ पर एक सप्ताह से गिरा है पेड़, खेत से गुजर रहे वाहन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। प्रकाशित खबर पर एसडीओ राकेश कुमार ने एक्शन लिया जिससे आम लोगों का आवागमन सुगम हुआ। नैनीजोर से होकर गुजरने वाली सड़क उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दर्जनों गांवों को जोड़ती हैं। इस सड़क से नैनीजो...