बक्सर, जून 14 -- ब्रह्मपुर। नैनीजोर बिहार घाट पर गंगा में डूबे 17 वर्षीय किशोर सिद्धेश्वर मिश्र का शव एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद शनिवार की सुबह 10 बजे बरामद कर लिया। एसडीआरएफ को लगभग 3 घंटे तक अभियान चलाने के बाद यह सफलता मिली। परिजन किशोर के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के भरौली गांव निवासी प्रकाश मिश्रा का पुत्र सिद्धेश्वर मिश्र नगर पंचायत स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। शुक्रवार की सुबह वह अपने मामा प्रेम शंकर पांडेय के साथ गंगा में स्नान करने नैनीजोर बिहार घाट गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था। उसके शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ को लगाया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम तक जब सफलता नहीं मिली...